Massive Asteroid set to skim the Earth on December 16 | वनइंडिया हिंदी

2017-11-30 29

A massive asteroid is set to skim the Earth on December 16, just over a week before Christmas. With a diameter of about 3 miles, the asteroid - named 3200 Phaethon after the Greek demigod who, according to legend, nearly set the Earth on fire - is classified as ‘potentially hazardous’ by the Minor Planet Centre. Unlike its namesake, however, 3200 Phaethon is unlikely to destroy our planet.

पृथ्वी से करीब 42 हजार किलोमीटर की दूरी से गुरुवार को एक एस्टेरॉइड गुजरेगा। 36 हजार किलोमीटर की ऊंचाई पर सैकड़ों सैटेलाइट्स हैं। उनसे यह कुछ ही दूर होगा। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इससे हमें या पृथ्वी को कोई नुकसान नहीं होगा। अनुमान है कि इसका आकार 30 मील है। दुनियाभर के ट्रैकर्स के लिए यह मौका है कि वे अपने एस्टेरॉइड वॉर्निंग नेटवर्क टेस्टिंग की काबिलियत का इस्तेमाल करें।